सोनारायठाढ़ी के उपभोक्ताओं ने पावर हाउस पहुंच जताया आक्रोश, मनमाने तरीके से बिजली सप्लाई का आरोप
सारवां: बिजली की समस्या से जूझ रहे सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने सारवां पावर सब स्टेशन पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं ने कर्मियों पर मनमाने तरीके से बिजली सप्लाई करने का आराेप लगाया है. ... मधुबन, तिलौना, छोटाबांधडीह, पोखरिया, बड़जोरा, रघुनाथपुर, सेतिनगाढ, लालूडीह, बरमदेवती, हरिकुरा, बाबूडीह, बगझोंपा, डेनाडीह, ढोढी, चोरामारनी आदि गांवों से पहुंचे ग्रामीणों […]
सारवां: बिजली की समस्या से जूझ रहे सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने सारवां पावर सब स्टेशन पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं ने कर्मियों पर मनमाने तरीके से बिजली सप्लाई करने का आराेप लगाया है.
मधुबन, तिलौना, छोटाबांधडीह, पोखरिया, बड़जोरा, रघुनाथपुर, सेतिनगाढ, लालूडीह, बरमदेवती, हरिकुरा, बाबूडीह, बगझोंपा, डेनाडीह, ढोढी, चोरामारनी आदि गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि दिन में उन्हें लगभग ठीक-ठाक बिजली मिलती है, पर शाम ढलते ही सोनारायठाढ़ी फीडर का पावर कट कर दिया जाता है. अंधेरे में उनकी रात गुजरती है. उपभोक्ताओं ने कर्मियों के रवैये पर विरोध जताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है. सूचना मिलने पर जेई चतुरी महतो पहुंचे व आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. इस अवसर पर मुन्ना सिंह, हिम्मत यादव, मकबूल शेख, गुंजन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, नेहरा भोख, पिंटू शेख, जहांगीर शेख, लालबाबु, पप्पू कुमार आदि ग्रामीण थे.
कहते हैं जेइ: जेई चतुरी महतो ने कहा कि पावर कट होने के कारणों की छानबीन की जायेगी. लाइन की निगरानी करायी जायेगी. उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया जायेगा.
