प्रधान डाकघर में खुला आधार अपडेशन केंद्र

संताल का है तीसरा अपडेशन केंद्र... वरिष्ठ पदाधिकारी सत्यकाम ने किया उदघाटन आधार कार्ड की त्रुटियों को किया जायेगा दूर देवघर : देवघर प्रधान डाकघर में संताल परगना का तीसरा आधार अपडेशन केंद्र खुला है. इसका उदघाटन संताल परगना के वरिष्ठ डाक अधीक्षक सत्यकाम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर सत्यकाम ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 7:28 AM

संताल का है तीसरा अपडेशन केंद्र

वरिष्ठ पदाधिकारी सत्यकाम ने किया उदघाटन
आधार कार्ड की त्रुटियों को किया जायेगा दूर
देवघर : देवघर प्रधान डाकघर में संताल परगना का तीसरा आधार अपडेशन केंद्र खुला है. इसका उदघाटन संताल परगना के वरिष्ठ डाक अधीक्षक सत्यकाम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर सत्यकाम ने कहा कि संताल परगना में दुमका व गोड्डा के बाद यह तीसरा केंद्र खोला गया है. यहां पर लोग अपने आधार में हुई जनसांख्यिक विसंगतियों जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, इमेल पता आदि में त्रुटि होने पर सुधार करा सकेंगे.
इस अवसर पर डाक अधीक्षक शांतनु आजाद, डाकपाल मनोज कुमार साह, सहायक डाक पाल उमानंद चौधरी, सरिता घोष, पूनम कुमारी, निर्मलेंदु घोषाल, रमाशंकर तिवारी, दामोदर दास, पिंटू कुमार, सरोज कुमार, कमलेश कुमार, प्रदीप कुमार घोष, सुमित कुमार, आदित्य कुमार, रामानंद झा, अजीत कुमार, ब्रह्म देव प्रसाद साह, सोनू कुमार, सन्नी आदि मौजूद थे.