अमड़ापाड़ा-पैनम रोड में ढाबा पर पुलिस और अपराधी आमने-सामने, दो गिरफ्तार, एसपी के सामने दो अपराधी हवाई फायरिंग कर भागे
पाकुड़ : नक्सल प्रभावित अमड़ापाड़ा-पैनम रोड में गुरुवार की शाम एक ढाबा पर पुलिस और अपराधी एक दूसरे के आमने-सामने थे. अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गयी. हवाई फायरिंग करते हुए दो अपराधी पुलिस की मौजूदगी में पहाड़ी की ओर भागे. हालांकि पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने खुद […]
पाकुड़ : नक्सल प्रभावित अमड़ापाड़ा-पैनम रोड में गुरुवार की शाम एक ढाबा पर पुलिस और अपराधी एक दूसरे के आमने-सामने थे. अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गयी. हवाई फायरिंग करते हुए दो अपराधी पुलिस की मौजूदगी में पहाड़ी की ओर भागे. हालांकि पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने खुद मोर्चा संभाला. पुलिस की ओर से भी पांच राउंड फायरिंग की गयी. पुलिस को भारी पड़ता देख ढाबे पर मौजूद दो अपराधियों ने खुद को सरेंडर कर दिया. यह पूरा प्रकरण करीब 10 से 15 मिनट चला.
एसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी थी. लेकिन इस प्रकरण में एक बात यह भी सामने आयी कि पुलिस के पहुंचने से चंद मिनट पहले दो आैर अपराधी पैसे के जुगाड़ में बोलेरो से कहीं चले गये थे. वे लौटते इससे पहले पुलिस वहां पहुंच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसी बोलेरो से सभी छह अपराधी ढाबे पर पहुंचे थे. गिरफ्तार दोनों अपराधी मो शौकत व मो रुस्तम गिरिडीह जिले के निवासी बताये जाते हैं. अपराधियों के पास से एक कार्बाइन, एक देसी नौ एमएम का पिस्तौल, तीन देसी 3.5 एमएम का पिस्तौल, 36 कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया.
सप्लायर धराये, खरीदार फरार
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, वे हथियार सप्लायर हैं. फरार होनेवाले लोगों में से दो अन्य इनके साथी थे अौर बोलेरो से भागने वाले दो अपराधी हथियार के खरीदार थे. खरीदार नक्सली थे या अपराधी यह शिनाख्त किया जाना बाकी है. फरार लोगों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
