अज्ञात के खिलाफ छिनतई व मारपीट का मामला दर्ज

मारगोमुंडा: मधुपुर थाना क्षेत्र के पथलजोर गांव निवासी रजा अली शेख ने अज्ञात के विरुद्व मारपीट व छिनतई का मामला मारगोमुंडा थाने में दर्ज कराया है. आरोप है कि रजा अली टेंपो चालक है और मधुपुर रेलवे स्टेशन पर भाडे़ पर टेंपो चलाता है. गत 10 जुलाई को सुबह करीब 3 बजे स्टेशन पर टेंपो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 8:39 AM
मारगोमुंडा: मधुपुर थाना क्षेत्र के पथलजोर गांव निवासी रजा अली शेख ने अज्ञात के विरुद्व मारपीट व छिनतई का मामला मारगोमुंडा थाने में दर्ज कराया है. आरोप है कि रजा अली टेंपो चालक है और मधुपुर रेलवे स्टेशन पर भाडे़ पर टेंपो चलाता है. गत 10 जुलाई को सुबह करीब 3 बजे स्टेशन पर टेंपो के पास दो व्यक्ति आये और मारगोमुंडा थाना के जोरासिमर जाने की बात कहकर बैठ गये.

रजा अली ने बताया कि जोरासिमर के आगे पुल के समीप उक्त दोनों व्यक्तियों ने टेंपो रुकवाया. इसके बाद दोनो व्यक्तियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसी क्रम में बाइक सवार दो अन्य व्यक्ति टेंपो के पास आये और पिस्तौल निकाल कर कनपटी पर सटा दिया.

अन्य व्यक्तियों ने डंडे से मारा. जिससे वह जमीन पर गिर गया. उनके पॉकेट से नगद 940 रुपये, मोबाइल व टेंपो की चाबी लेकर भाग गये. इस संबंध में अज्ञात के विरुद्व थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.