बाबाधाम : बाबाधाम : देवघर में बाबा वैद्यनाथ की दुर्लभ कांचा जल पूजा का लाइव सुबह 4.30 बजे देखें

देवघर : बाबा वैद्यनाथ की महाआरती का लाइव प्रभात खबर डॉट कॉम के की ओर से बुधवार की शाम को किया गया. आपसबों ने इस महाआरती को हमारे फेसबुक पेज पर देखा होगा. इसी प्रकार हम आपके लिए गुरुवार की सुबह कांचा जल पूजा का लाइव दिखाने वाले हैं. पूरे सावन मास और साल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 7:35 PM

देवघर : बाबा वैद्यनाथ की महाआरती का लाइव प्रभात खबर डॉट कॉम के की ओर से बुधवार की शाम को किया गया. आपसबों ने इस महाआरती को हमारे फेसबुक पेज पर देखा होगा. इसी प्रकार हम आपके लिए गुरुवार की सुबह कांचा जल पूजा का लाइव दिखाने वाले हैं. पूरे सावन मास और साल के सभी दिन बाबा वैद्यनाथ की महाआरती की जाती है.

गुरुवार को सुबह 4.30 बजे मुख्‍य मंदिर में अरघा हटाकर कांचा जल पूजा किया जायेगा. इस पूजन का लाइव आप देख सकेंगे. इस पूजन के समय आम लोगों के मंदिर प्रवेश पर पाबंदी रहती है. पूजन के बाद ही अरघा लगा दिया जाता है. कांवरिया इसी अरघे से शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. जो भी कांवरिया रास्‍ते में हैं और बाबा वैद्यनाथ के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं वे भी अपने स्‍मार्टफोन पर इस महापूजन को देख सकते हैं.

सुबह के समय सूर्योदय से पूर्व ही मंदिर के अंदर शिवलिंग से अरघा हटाकर पंडा समुदाय के लोग विशेष पूजा करते हैं. इसे ही कांचा जल पूजा कहते हैं. कांचा जल पूजा के समय मंदिर के अंदर केवल पंडा और उनके परिजन ही रहते हैं. साथ ही कुछ VVIP लोग भी मौजूद रहते हैं. आम लोगों के लिए कांचा जल पूजा दुर्लभ है. ऐसे में आप हमारे फेसबुक लाइव पर इस महा पूजन को देख सकते हैं.