क्राइम: देवीपुर के खिरवातरी में देर शाम हुई घटना, पेट्रोल पंप पर लूट, फायरिंग
देवीपुर: थाना क्षेत्र के खिरवातरी स्थित बेला ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप पर देर शाम 7:40 बजे दो बाइक से पहुंचे चार सशस्त्र अपराधियों ने फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वे सभी देवीपुर की तरफ भागे. महज कुछ पल में ही पुन: वे लोग लौटे और खिरवातरी गांव के रास्ते शंकरपुर […]
वहीं अपराधियों ने दूसरी फायरिंग की तो गोली सामने खड़ी हाइवा के टायर में लग गयी. इसके बाद अपराधी उससे करीब 2500 रुपये की छिनतई कर देवीपुर की तरफ भाग गये. फिर महज कुछ देर में वे लोग वापस लौटे और खिरवातरी गांव होकर शंकरपुर के रास्ते फरार हो गये. अपराधियों के भागने के बाद पंप स्टाफ ने मोबाइल द्वारा घटना की सूचना मालिक व थाना को दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पीसी सिन्हा सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गये. उधर, घटना की सूचना पाकर पंप मालिक काशी यादव भी अपने परिजनों के साथ पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पूरी वारदात पंप में लगे सीसीटीवी में कैद है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. इस संबंध में थाना प्रभारी पीसी सिन्हा का कहना है कि बाइक सवार युवकों की नजर पैसे पर नहीं थी. वे लोग पेट्रोल की कीमत चुकाना नहीं चाहते थे. पैसा मांगने पर कर्मी से झंझट हुई और वे लोग गोली चला कर भाग निकले.
