सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी घायल
जसीडीह: आचार्य नरेंद्र देव भवन के समीप सड़क दुर्घटना में श्रावणी मेला के दौरान ड्यूटी करने आये पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों व सहयोगी पुलिस कर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, […]
जसीडीह: आचार्य नरेंद्र देव भवन के समीप सड़क दुर्घटना में श्रावणी मेला के दौरान ड्यूटी करने आये पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों व सहयोगी पुलिस कर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, गिरिडीह जिला पुलिस बल से श्रावणी मेला में ड्यूटी करने आये एएसआइ मिथिलेश कुमार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे आचार्य नरेंद्र भवन से चकाई मोड़ चाय पीने जा रहे थे.
इसी क्रम में चकाई मोड़ की ओर से आ रहे हाइड्रा (क्रेन) के चालक ने धक्का मार दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद सहयोगी पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए भेज दिया. साथ ही वाहन चालक को पकड़ लिया. घटना की जानकारी जसीडीह पुलिस को मिलने पर पुलिस चालक खंडहारा गांव निवासी चंदन कुमार को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. साथ ही गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
