अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध छड़ चोरी की प्राथमिकी दर्ज

देवघर : बंपास टाउन गैस ऑफिस के बगल में रहनेवाले उमाशंकर प्रसाद ने नगर थाना में छड़ चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में अज्ञात 12-15 लड़कों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि संताल पहाड़िया सेवामंडल के सामने उनके नवनिर्मित भवन के साइट से आरोपितों ने 12-15 बंडल छड़ की चाेरी गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 4:09 AM

देवघर : बंपास टाउन गैस ऑफिस के बगल में रहनेवाले उमाशंकर प्रसाद ने नगर थाना में छड़ चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में अज्ञात 12-15 लड़कों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि संताल पहाड़िया सेवामंडल के सामने उनके नवनिर्मित भवन के साइट से आरोपितों ने 12-15 बंडल छड़ की चाेरी गुरुवार रात में कर ली. गार्ड ने आरोपितों का पीछा किया तो 10 लड़के घेरकर उसे डराने लगे. इसके बाद गार्ड पीछे हट गया तो वे लोग आसानी से छड़ चुरा ले गये. इससे उमाशंकर को करीब 40 हजार रुपये की क्षति पहुंची है. इस संबंध में 411/17 भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

संताल पहाड़िया सेवामंडल के समीप की घटना