सावन में शुरू होगी मोटर ग्लाइडर सेवा

देवघर: करीब चार वर्ष बाद देवघर में फिर से मोटर ग्लाइडर से बाबा बैद्यनाथ मंदिर की हवाई परिक्रमा सेवा चालू होगी. नागर विमानन विभाग ने इसकी सारी तैयारी कर ली है. श्रावणी मेला में बाबा बैद्यनाथ दर्शन की इस योजना के लिए स्लोवानिया से विशेष रूप से झारखंड सरकार ने दो मोटर ग्लाइडर मंगवाये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 8:17 AM
देवघर: करीब चार वर्ष बाद देवघर में फिर से मोटर ग्लाइडर से बाबा बैद्यनाथ मंदिर की हवाई परिक्रमा सेवा चालू होगी. नागर विमानन विभाग ने इसकी सारी तैयारी कर ली है. श्रावणी मेला में बाबा बैद्यनाथ दर्शन की इस योजना के लिए स्लोवानिया से विशेष रूप से झारखंड सरकार ने दो मोटर ग्लाइडर मंगवाये हैं. दोनों मोटर ग्लाइडर सिंगल इंजन विमान है.

फिलहाल दोनों मोटर ग्लाइडर देवघर एयरपोर्ट में निर्मित हैंगर में रखा गया है. देवघर एयरपोर्ट के पायलट कैप्टन संजय पांडेय ने बताया कि श्रावणी मेला में पर्यटकों को एक टिकट में 10 मिनट का हवाई सफर इस मोटर ग्लाइडर से कराया जायेगा. 10 मिनट में बाबा मंदिर की हवाई परिक्रमा करायी जायेगी. इस दो सीटर ग्लाइडर में एक पायलट व एक यात्री बैठ सकते हैं.

श्रावणी मेला से पहले टिकट का दर तय कर दिया जायेगा. वर्तमान में सामान्य ग्लाइडर से देवघर एयरपोर्ट की सैर करायी जा रही है. तीन सौ रुपये में सामान्य ग्लाइडर से सात मिनट की हवाई यात्रा एयरपोर्ट परिसर में ही करायी जा रही है.