Deoghar News : अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो पलटा, 10 महिला श्रद्धालु घायल

बिहार के पटना जिला अंतर्गत मोकामा से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में मुंडन कराने आ रही महिला श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो सोमवार को अज्ञात चारपहिया वाहन की टक्कर से पलट गया. यह हादसा बूढ़ी-सरपत्ता गांव के समीप हुआ, जिसमें ऑटो में सवार 10 महिला श्रद्धालु घायल हो गयीं.

By AJAY KUMAR YADAV | November 24, 2025 8:06 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : बिहार के पटना जिला अंतर्गत मोकामा से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में मुंडन कराने आ रही महिला श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो सोमवार को अज्ञात चारपहिया वाहन की टक्कर से पलट गया. यह हादसा बूढ़ी-सरपत्ता गांव के समीप हुआ, जिसमें ऑटो में सवार 10 महिला श्रद्धालु घायल हो गयीं. इनमें एक महिला की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है, जबकि शेष को हल्की चोटें आयी है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से देवघर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वार्ड में भर्ती कर लिया है. घायलों में सुमित्रा देवी, शोभा देवी, सरिता देवी, गुड़ी कुमारी, रेखा देवी, सुनीता देवी, कल्पना देवी, सुबी देवी और अल्पना कुमारी समेत अन्य शामिल हैं. सभी पटना जिले के मोकामा प्रखंड अंतर्गत मेकरा गांव की रहनेवाली हैं. घायल कल्पना देवी ने बताया कि वे सभी एक ही ऑटो में बैठकर मेकरा से बाबाधाम आ रही थीं. इस दौरान सामने से आ रहे एक चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है. हाइलाइट्स मोकामा से बाबाधाम आ रही थीं महिलाएं, देवघर सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है