साइबर क्राइम से बचाव के लिए कार्यशाला

लोक प्रेरणा केंद्र व महिला मुक्ति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ लोक प्रेरणा केंद्र की सचिव मौसमी बाखला व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया.

By DEEPESH KUMAR | December 6, 2025 10:08 PM

अनजान व्यक्ति को बैंक डिटेल्टस न बतायें सिमरिया. बानासाडी गांव स्थित मुख्यमंत्री एक्सीलेंस प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को इब्तिदा झारखंड नेटवर्क के तहत डिजिटल हिंसा से बचाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. लोक प्रेरणा केंद्र व महिला मुक्ति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ लोक प्रेरणा केंद्र की सचिव मौसमी बाखला व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया. संस्था की सचिव ने कहा कि आज लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. किसी भी योजना का प्रलोभन देकर साइबर अपराधी लोगों को अपनी जाल में फंसाकर मोटी रकम ठग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्ति से अपने मोबाइल फोन पर आये ओटीवी को शेयर नहीं करें. अपना बैंक डिटेल्स किसी को न दें. फिर भी अगर ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें और इसकी जानकारी थाना को दें. प्रधानाध्यापक ने कहा कि कई लोग कम समय में ज्यादा लाभ पाने के लोभ में फंस कर अपनी जमा पूंजी गवां रहे हैं. साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक बनें. कार्यक्रम में संस्था की प्रतिमा,, सरोज, अनिता मिश्रा, भूमिका, सुनिधि, कविता,अंकित कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है