बाइक की चपेट में आने से महिला घायल, रिम्स रेफर

बाइक की चपेट में आने से एक महिला धनेश्वरी देवी (पति-बिनोद सोनी) गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By ANUJ SINGH | October 18, 2025 8:35 PM

इटखोरी. थाना क्षेत्र के कलाली चौक के पास शुक्रवार की शाम बाइक की चपेट में आने से एक महिला धनेश्वरी देवी (पति-बिनोद सोनी) गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रिम्स रेफर कर दिया गया. महिला की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायल महिला के ससुर कृष्णा पोद्दार ने बाइक चालक पितीज निवासी सचिन यादव के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. कहा कि उनकी बहू डीपीएस स्कूल से ड्यूटी कर घर लौट रही थी, तभी कलाली चौक के पास बाइक चालक ने टक्कर मार दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है