ग्रामीणों को औषधीय पौधों के प्रति किया गया जागरूक
सदर प्रखंड डाढ़ा पंचायत के सेहदा गांव में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया.
चतरा. चतरा कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग के एनएसएस इकाई वन की ओर से सदर प्रखंड डाढ़ा पंचायत के सेहदा गांव में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के तीसरे दिन सोमवार को औषधीय पौधों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्वयंसेवकों ने डोर-टू-डोर पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक किया. साथ ही औषधीय पौधे से होनेवाले लाभ की जानकारी दी. मुख्य अतिथि निर्मला केरकेट्टा ने कहा कि औषधीय पौधे से कॉमन कोल्ड, फीवर, एलर्जी, रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, बॉडी पेन समेत अन्य बीमारी ठीक होता है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शोभा कुजूर ने कहा कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना व उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक बनाना है. सेहदा गांव को पांच सालों के लिए एनएसएस ने गोद लिया है. मौके पर काफी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
