झोलाछाप से इलाज कराने पर दो साल के बच्चे की मौत

प्रखंड में एक बार फिर झोलाछाप से इलाज कराने पर एक मासूम बच्चे की जान चली गयी.

By ANUJ SINGH | October 10, 2025 8:23 PM

हंटरगंज. प्रखंड में एक बार फिर झोलाछाप से इलाज कराने पर एक मासूम बच्चे की जान चली गयी. झोलाछाप कृष्ण यादव के इलाज से डुमरी कला पंचायत के डुमरी बेला गांव निवासी राजू यादव के दो वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार झोलाछाप बेला मोड़ पर क्लिनिक चलाता है. परिजनों के अनुसार तीन दिन पूर्व आर्यन को खांसी-बुखार हुआ था. इसके बाद झोलाछाप से उसका इलाज कराया गया, लेकिन बच्चे की हालत बिगड़ती चली गयी. स्थिति गंभीर होने के बाद शुक्रवार की सुबह उसे रेफर कर दिया गया. परिजन निजी क्लिनिक भी गये, लेकिन बच्चे को भर्ती नहीं लिया गया. बाद में परिजन बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने प्रखंड व पुलिस प्रशासन से झोलाछाप पर कार्रवाई करने की मांग की. बता दें कि लगातार झोलाछाप के चक्कर लोगो की जान जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है