2.520 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गिद्धौर पुलिस ने जपुआ मैदान के पास 2.520 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गिद्धौर. गिद्धौर पुलिस ने जपुआ मैदान के पास 2.520 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक बाइक (जेएच-13एच-8463) व दो मोबाइल भी मिले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में पांडेयबागी गांव निवासी भोला भुइयां व संदीप कुमार भुइयां शामिल हैं. थाना प्रभारी शिवा यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि जपुआ मैदान के पास अफीम की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना पर एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम ने वहां से अफीम के साथ दोनों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के विरुद्ध गिद्धौर थाना में कांड संख्या 66/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया. दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया. छापामारी में एसडीपीओ, थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, अशोक कुमार पांडेय व कई बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
