वन भूमि का अतिक्रमण करने वाले दो को भेजा गया जेल

वनभूमि पर बनाया जा रहा था धार्मिक स्थल

By DEEPESH KUMAR | December 15, 2025 7:33 PM

: वनभूमि पर बनाया जा रहा था धार्मिक स्थलजोरी. वन विभाग ने वन भूमि का अतिक्रमण कर धार्मिक स्थल बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मो असलम व मजदूर ईश्वर रजक शामिल है. रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि वन भूमि में धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद छापेमारी टीम को वहां भेजा गया. टीम को देखते ही लोग भागने लगे. इस दौरान दोनों को पकड़ा गया. बताया कि पूर्व में भी अतिक्रमण की सूचना पर जोरी कला निवासी मो इमाम अख्तर व जफर अख्तर पर मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों की उपस्थिति में वन विभाग के अमीन के साथ ही अंचल अमीन व एक निजी अमीन को रखकर मापी करायी गयी थी, जिसमें उक्त भूमि को चिह्नित करते हुए वन भूमि को अलग किया गया था. इसके साथ ही उक्त वन भूमि पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य किये जाने पर रोक लगायी गयी थी. तीन माह तक रोक के बाद चोरी छिपे निर्माण कार्य किया जा रहा था. वन अधिनियम का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.

सुपरवाइजर व बीएलओ को मिला प्रशिक्षण

गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को मतदाता सूची मैपिंग को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें सुपरवाइजर व बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थीं. इस दौरान सुपरवाइजर व बीएलओ को एसआइआर 2003 से 2025 का मतदाता सूची मैपिंग की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. प्रशिक्षण में बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, सुपरवाइजर प्रियंका प्रिया, उज्ज्वल कुमार सिंह, चितरंजन शर्मा, बीएलओ सुनैना देवी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है