राजपुर से लापता दो नाबालिग बहनें जमशेदपुर से बरामद
राजपुर थाना क्षेत्र से लापता दो सगी नाबालिग बहनों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया.
कान्हाचट्टी. राजपुर थाना क्षेत्र से लापता दो सगी नाबालिग बहनों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. दोनों की बरामदगी जमशेदपुर से हुई. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को पकड़ा है. इसे बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया गया. इस संबंध में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि दो दिन पूर्व राजपुर थाना में दो नाबालिग लड़की का अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते एसआइटी का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. मामला प्रेस प्रसंग से जुड़ा है. मालूम हो कि 10 अक्तूबर को विद्यालय गयी दो बहनें वापस नहीं लौटी थी. इसके बाद परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
