देसी पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

गोसाईडीह के पास से लूटपाट करनेवाले दो अपराधियों को देसी पिस्टल (मैगजीन सहित) के साथ गिरफ्तार किया है.

By ANUJ SINGH | October 13, 2025 8:49 PM

चतरा. हंटरगंज पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए गोसाईडीह के पास से लूटपाट करनेवाले दो अपराधियों को देसी पिस्टल (मैगजीन सहित) के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोदोवार गांव निवासी विश्वानंद कुमार उर्फ रिशु कुमार व बहेरा गांव निवासी प्रियांशु कुमार शामिल हैं. दोनो के पास से देसी पिस्टल के साथ दो मोबाइल भी जब्त किया गया. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ बिहार की ओर जानेवाले हैं. सूचना पर छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोसाइडीह चेकपोस्ट के पास तीन बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे तेजी से भागने लगे. इस दौरान दो अपराधियों को पकड़ा गया. हंटरगंज थाना में कांड संख्या 175/25 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार प्रियांशु का आपराधिक इतिहास रहा है. बिहार के गया, शेरघाटी व हंटरगंज थाना से आर्म्स एक्ट व लूटपाट मामले में जेल जा चुके हैं. छापामारी टीम में थाना प्रभारी प्रभात कुमार के अलावा एसआइ पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, एएसआइ संजय कुमार व कई जवान शामिल थे. चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार: हंटरगंज पुलिस ने गोसाइडीह के पास से चोरी की बाइक के साथ बहेरी गांव निवासी रौशन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति घूम रहा है. सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया. हंटरगंज थाना कांड संख्या 174/25 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है