profilePicture

वज्रपात से दो मवेशियों की मौत

पीरी पंचायत के हांहे गांव में बारिश के साथ वज्रपात की घटना में दो मवेशियों की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | June 27, 2025 7:19 PM
an image

सिमरिया. पीरी पंचायत के हांहे गांव में बारिश के साथ वज्रपात की घटना में दो मवेशियों की मौत हो गयी. मवेशी गांव के द्वारिका गंझु के थे. मवेशियों की मौत से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. दोनों मवेशी खेत में चर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई, जिससे मवेशियों की मौत हो गयी. किसान ने बताया कि खेतीबाड़ी के समय मवेशियों की मौत से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. किसान ने अंचल कार्यालय से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version