वज्रपात से दो मवेशियों की मौत
पीरी पंचायत के हांहे गांव में बारिश के साथ वज्रपात की घटना में दो मवेशियों की मौत हो गयी.

सिमरिया. पीरी पंचायत के हांहे गांव में बारिश के साथ वज्रपात की घटना में दो मवेशियों की मौत हो गयी. मवेशी गांव के द्वारिका गंझु के थे. मवेशियों की मौत से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. दोनों मवेशी खेत में चर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई, जिससे मवेशियों की मौत हो गयी. किसान ने बताया कि खेतीबाड़ी के समय मवेशियों की मौत से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. किसान ने अंचल कार्यालय से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है