चरवाहा को चपेट में लेने के बाद सीमेंट लदा ट्रक रेलिंग से अटका

सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा पुल के पास सीमेंट लदा एक बेकाबू ट्रक एक चरवाहा और भैंस को चपेट में लेने के बाद पुल की रेलिंग में अटक गया.

By ANUJ SINGH | October 12, 2025 7:59 PM

चतरा. सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा पुल के पास सीमेंट लदा एक बेकाबू ट्रक एक चरवाहा और भैंस को चपेट में लेने के बाद पुल की रेलिंग में अटक गया. इस हादसे में चालक व उपचालक बाल-बाल बचे. घायल चरवाहा रामटुंडा गांव निवासी जानकी महतो को इलाज के सदर अस्पताल भेजा गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. भैंसा अविनाश यादव का था. सीमेंट लदा ट्रक हजारीबाग की ओर से आ रहा था. घटना में पुल का लगभग 50 फीट रेलिंग टूट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है