आदिवासी एकता सह आक्रोश महारैली सात को
आदिवासी एकता सह आक्रोश महारैली सात को
चतरा. आदिवासी एकता मंच ने सात नवंबर को आदिवासी एकता सह आक्रोश महारैली निकालेगी. महारैली सदर प्रखंड कार्यालय स्थित नीलांबर-पीतांबर मैदान से शुरू होगी, जो पोस्ट ऑफिस, गुदरी बाजार, केशरी चौक, जतराहीबाग, समाहरणालय होते हुए चतरा कॉलेज तक जायेगी. जहां रैली सभा में तब्दील हो जायेगा. यह जानकारी मंच के अध्यक्ष रिटायर्ड फौजी महेश बांडो व कोषाध्यक्ष कामेश्वर गंझु ने दी. दोनों ने बताया कि कुड़मी महतो जाति द्वारा आदिवासी समुदाय के हक अधिकारो को हड़पने के लिए आदिवासी यानी एसटी बनने की मांग के खिलाफ महारैली निकाली जा रही है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सरना समिति महिला मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष निशा भगत, जोसना केरकेट्टा, दर्शन गंझु, शिश पन्ना समेत कई शामिल होंगे. दोनो ने आदिवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पारंपरिक ड्रेस में होकर महारैली में शामिल होने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
