प्रतापपुर में जीपीडीपी वीपीआरपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम

जेएसएलपीएस कार्यालय में सोमवार को जीपीडीपी वीपीआरपी का एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ.

By ANUJ SINGH | October 13, 2025 8:22 PM

प्रतापपुर. जेएसएलपीएस कार्यालय में सोमवार को जीपीडीपी वीपीआरपी का एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ बीपीएम अभिषेक कुमार व राजकुमार ने किया. प्रशिक्षक ईटखोरी के एसआरपी रंजू कुमारी व कृति कुमारी ने बीपीआरपी घटक व चरण सीडीओ, सीएलएफ कांसेप्ट सीडिंग, वीओ कॉन्सेफ्ट सींडिंग की जानकारी दी. जीपीडीपी अर्थात ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत सबकी योजना सबका विकास के तहत ग्रामीणों व लाभुको का विकास कराना ही प्रशिक्षण का उद्देश्य है. मौके पर सभी सामुदायिक समन्वयक, आइपीआरपी, एफटीसी, पंचायत के फैसिलेटर, समूह स्तर के सीआरपी, ग्राम स्तर पर सीआरपी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है