नशीले पदार्थो का सेवन व व्यापार युवा पीढ़ी के लिए खतरा

सदर प्रखंड के देवरिया पंचायत के तुड़ाग गांव में सामाजिक चेतना मंच की ओर से नशामुक्ति अभियान के तहत बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | October 12, 2025 7:56 PM

चतरा. सदर प्रखंड के देवरिया पंचायत के तुड़ाग गांव में सामाजिक चेतना मंच की ओर से नशामुक्ति अभियान के तहत बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ओमप्रकाश वर्मा ने की, संचालन दिनेश्वर राम भुइयां ने किया. इस दौरान नशीले पदार्थों से युवा पीढ़ी को दूर रखने पर चर्चा की गयी. बैठक में अतिथि ने कहा कि नशीले पदार्थ के सेवन से युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में है. ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों के सेवन व व्यापार बढ़ना चिंता का विषय है. ब्राउन शुगर के सेवन से आत्महत्या तक की नौबत आ रही है. नशे के कारण कितने घर बर्बाद हो गये हैं. महिलाओं को नशा मुक्ति अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गयी. मौके पर उप मुखिया कविंद्र भुइयां, कामेश्वर गंझु, भेखलाल मुंडा, अशोक बिरहोर, सूरजदेव गंझु, चंपा देवी, अशोक भुईयां, सरिता देवी, कंचन देवी समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है