पॉल्ट्री फॉर्म से दो दिन में तीन क्विंटल मुर्गियों की चोरी

सुनैना देवी (पति-राजेंद्र यादव) के पॉल्ट्री फॉर्म से दो दिन में तीन क्विंटल मुर्गे की चोरी हो गयी.

By ANUJ SINGH | July 2, 2025 9:07 PM

प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के परहियाडीह गांव निवासी सुनैना देवी (पति-राजेंद्र यादव) के पॉल्ट्री फॉर्म से दो दिन में तीन क्विंटल मुर्गे की चोरी हो गयी. इस संबंध में फॉर्म की संचालिका ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि गोकुल प्राइवेट कंपनी की ओर से गांव में मुर्गी पालन शुरू किया था. चूजा मिलने के बाद उसे बड़ा किया. 28 जून को लगभग दो क्विंटल व एक जुलाई को एक क्विंटल मुर्गियों की चोरी हो गयी. इससे 35 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. संचालिका ने गांव के रंजीत यादव पर चोरी की आशंका जतायी है. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है