बाइक दुर्घटना में तीन लोग घायल, रेफर

प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

By DEEPESH KUMAR | December 6, 2025 9:58 PM

हंटरगंज. हंटरगंज-डोभी मुख्य मार्ग स्थित चेकनाका के समीप शनिवार की सुबह अनियंत्रित बाइक चालक ने एक व्यक्ति को चपेट में लेती हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे सड़क पार कर रहे सोहद गांव निवासी राजू सिंह, बाइक सवार गौसपुर गांव के प्रदीप कुमार व अमर कुमार घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक गौसपुर गांव से हंटरगंज ट्यूशन पढ़ाने आ रहे थे. वहीं राजू सिंह अपने भाई को खाना देने के बाद घर लौट रहे थे. इस दौरान घटना घटी.

पकरिया व बभने में दो महिलाओं से चेन की छिनतई

चतरा. शहर में इन दिनों चोरी व छिनतई की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को अलग-अलग दो स्थानों पर महिलाओं से चेन छिनतई हुई है. पहली घटना बभने गांव में हुई. पकरिया से जायजा होटल जाने वाली सड़क पर टहल रही कामेश्वरी देवी के गले से सोने की चेन छिनतई कर उचक्के फरार हो गये. इस संबंध में सतीश कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि फुआ कामेश्वरी देवी घर के पास ही टहल रही थी. इस दौरान दो बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और पता पूछने के बहाने उनके नजदीक रुके. पूछताछ के दौरान ही युवकों ने अचानक उनके गले से सोने का चेन छीन लिया और तेज गति से फरार हो गये. दूसरी घटना भी चतरा-गया मुख्य पथ बभने के समीप ही घटी है, जहां एक महिला के गले से सोने की चेन की छिनतई कर फरार हो गये. घटनाओं के बाद पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गयी. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. छिनतई करने वाले अपराधियों की पहचान में जुटे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है