चतरा में इस धनतेरस 50 करोड़ का हुआ कारोबार

चतरा समेत आसपास के बाजार में धनतेरस की धूम रही. सुबह से रात कर सड़क पर भीड़ उमड़ी रही.

By ANUJ SINGH | October 18, 2025 8:45 PM

चतरा. चतरा समेत आसपास के बाजार में धनतेरस की धूम रही. सुबह से रात कर सड़क पर भीड़ उमड़ी रही. लोगों ने जमकर खरीदारी की. दुकानो में भीड़ के कारण बाजार गुलजार रहा. लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार सामान की खरीदारी करते रहे. एक अनुमान के मुताबिक जिले में धनतेरस पर करीब 50 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. सोने-चांदी के अभूषण, बाइक व चारपाहिया वाहनों की पहले से ही बुकिंग हो चुकी थी. शनिवार को जमकर खरीदारी की गयी. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, बर्तन दुकानों में पीत्तल, एल्युमिनियम व स्टील के बर्तनों की खूब बिक्री हुई. वहीं झाड़ू के स्टॉलों पर भी दिन भर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. सोना-चांदी के आभूषण खरीदने वाले लोगों ने भी एक-एक झाड़ू की खरीदारी की. मान्यता है कि झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी खुश होती है. घर को धन-धान्य से भर देती है. कई लोग अपने पूरे परिवार के साथ बाजार पहुंचे और सामान की खरीदारी की. धनतेरस की तैयारी पहले से ही कर रखी थी. सोना-चांदी की कीमत आसमान छूने के बावजूद ज्वेलर्स दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही. शहर के केशरी चौक से पुराना पेट्रोल पंप, गुदरी बाजार, मारवाड़ी मुहल्ला, जतराहीबाग स्थित दुकानों में भीड़ लगी रही. जिला मुख्यालय के अलावा सिमरिया, टंडवा, हंटरगंज, प्रतापपुर, इटखोरी, कुंदा, कान्हाचट्टी, गिद्धौर, लावालौंग, मयूरहंड, पत्थलगड्डा प्रखंड में भी धनतेरस पर जमकर खरीद-बिक्री हुई. सामान खरीदारी को लेकर लोगो में उत्साह देखा गया. दिन भर जाम की स्थिति, शाम में पैर रखने की जगह नहीं धनतेरस को लेकर एक ओर बाजार गुलजार रहा, तो दूसरी ओर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. गुदरी बाजार से लेकर केशरी, मेन रोड, जतराहीबाग में जाम सी स्थिति बनी रही. वहीं सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर जवानों को तैनात किया गया था. मेन रोड में दोपाहिया वाहन के अलावा बड़े परिचालन बंद रहा. इसके बावजूद जाम लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है