दस्तावेज नवीस संघ का धरना जारी, निबंधन कार्य ठप

जिला अवर निबंधन कार्यालय में छह दिनों से निबंधन कार्य ठप है.

By ANUJ SINGH | December 4, 2025 7:57 PM

चतरा. जिला अवर निबंधन कार्यालय में छह दिनों से निबंधन कार्य ठप है. दस्तावेज नवीस संघ सब-रजिस्टार की मनमानी के विरोध में कार्य बहिष्कार किया गया. सभी तीन दिनों से धरना पर बैठे हैं. निबंधन नहीं होने से सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. संघ की ओर से इसकी सूचना उपायुक्त को दी गयी है. संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है. दस्तावेज लेखकों के अनुसार जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, धरना जारी रहेगा. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सब-रजिस्टार न्यायालय के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं. कहा कि लगभग 125 वर्ष का अधिकांश खतियान नष्ट हो गया है. इस कारण सरकार की ओर से ऑनलाइन खतिहान व पंजी टू का कंप्यूटरीकृत किया गया है. ऑनलाइन खतिहान को भी सब-रजिस्टार निबंधन में महत्व नहीं देते हैं. अधिकांश पंजी टू में प्लॉट नंबर अंकित नहीं है, लेकिन प्लॉट नंबर की पहचान के लिए पक्षकार द्वारा संलग्न डीड या खतियान व उससे संबंधित दस्तावेज का प्लॉट मिलान कर रजिस्ट्री करने का नियम हैं, लेकिन वे रजिस्ट्री से इनकार कर रहे हैं. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है