योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति पहुंचाना प्राथमिकता: डीसी

उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने सदर प्रखंड के देवरिया पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया.

By ANUJ SINGH | October 10, 2025 8:25 PM

चतरा. जिले में संचालित कल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को जोड़ने की दिशा में चल रहे शिविर को प्रभावशाली संचालन को लेकर उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने सदर प्रखंड के देवरिया पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ योजना, जन्म प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित ऑनलाइन आवेदन सृजन सुविधा की जानकारी ली. उपायुक्त ने शिविर में आये लाभुकों से संवाद कर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी लेते हुए कार्य प्रणाली का जायजा लिया. वहीं सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रत्येक लाभुकों को योजनाओं की संपूर्ण जानकारी व समयबद्ध सुविधा मिले यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी लाभुक को योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रखा जायेगा. शिविर की व्यवस्था, पंजीकरण की प्रक्रिया, तकनीकी सहयोग व कर्मियों की तैनाती की भी समीक्षा की. कहा कि शिविर के माध्यम से सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है. उपायुक्त ने कहा कि हर रोज शाम सात बजे शिविर व निष्पादित आवेदनों की समीक्षा की जायेगी. उपायुक्त ने आमलोगो से शिविर में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. मौके पर बीडीओ हरिनाथ महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

जनता दरबार का आयोजन : उपायुक्त ने समाहरणालय स्थित कक्ष में जनता दरबार लगाकर आमलोगों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में भूमि विवाद, आवास, मंईयां सम्मान योजना, सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी शिकायतें व शिक्षा विभाग समेत अन्य विभाग के मामले आये. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्या समाधान का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है