रामटुंडा पुल पर बने गड्ढे को भरा गया
रामटुंडा पुल के पास बने गड्ढे को भरा गया. मरम्मति कार्य रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के तहत राजेश कुमार साव की ओर से किया गया.
गिद्धौर. रामटुंडा पुल के पास बने गड्ढे को भरा गया. मरम्मति कार्य रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के तहत राजेश कुमार साव की ओर से किया गया. मालूम हो कि तीन दिन से प्रभात खबर के अंक में पुल में बने अनगिनत गड्ढे, लोग गिर हो रहे हैं से संबंधित खबर प्रकाशित की जा रही थी. इसके बाद पदाधिकारी हरकत में आये. इसके बाद पुल की मरम्मति करायी. पुल में अनगिनत गड्ढों के कारण लोग गिरकर घायल हो रहे थे. गड्ढों में पानी जमा होने के कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे. बता दें कि चतरा कुल्लू मोड़ से बलबल दुवारी तक सड़क की मरम्मत पांच माह पूर्व करायी गयी थी. इसमें काफी अनियमितता बरती गयी थी. सड़क की मरम्मत के बजाय लीपापोती की गयी थी. इस कारण बहुत कम संख्या में सड़क में लगाये गये चिप्पी उखड़ने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
