रैयतों ने की मुआवजे की मांग, सड़क निर्माण को कराया बंद

थाना क्षेत्र के इंदरा मोड़ से सिमरिया के रोल तक कालीकरण सड़क का निर्माण हो रहा है.

By ANUJ SINGH | October 13, 2025 8:48 PM

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के इंदरा मोड़ से सिमरिया के रोल तक कालीकरण सड़क का निर्माण हो रहा है. इंदरा मोड़ से दुआरी बाजारटांड़ तक कालीकरण पथ निर्माण को सोमवार को रैयतों ने बंद करा दिया. इसकी सूचना मिलने पर सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचे. रैयतों ने सीओ से जमीन के बदले मुआवजा राशि नहीं मिलने की शिकायत की. सीओ ने कहा कि समय लग रहा हैं, लेकिन सभी को मुआवजा का भुगतान किया जायेगा. इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. मौके पर सीआइ प्रमोद कुमार सिन्हा, राजस्व उप-निरीक्षक पप्पू कुमार यादव समेत पुलिस प्रशासन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है