घटना के दूसरे दिन गांव में छाया रहा सन्नाटा, लोगो में दिखा भय

लोगों में भय का माहौल दिखा. लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

By DEEPESH KUMAR | December 30, 2025 9:16 PM

कुंदा. ग्रामीणों द्वारा दो उग्रवादियों के मारे जाने की घटना के दूसरे दिन मंगलवार को गेंदरा गांव में सन्नाटा पसरा रहा. लोगों में भय का माहौल दिखा. लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. लोगों में इस बात का भय है कि उग्रवादी कभी भी गांव में घटना को अंजाम दे सकते हैं. उग्रवादियों का गढ़ कहे जाने वाले कुंदा में पहली बार ग्रामीणों ने दो उग्रवादियों को पीट-पीट कर मार डाला है. इसके पूर्व उग्रवादियों की एक आवाज पर पूरा गांव साथ हो जाता थे. लेकन अब माहौल बदल गया. अब लोग उग्रवादियों के खिलाफ खड़े हाेने लगे हैं और उग्रवादी गतिविधि का विरोध करने लगे हैं. घटना के बाद एसएसबी के जवान क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे हैं और ग्रामीणों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि उनकी सुरक्षा में हम साथ खड़े हैं. ग्रामीणों को डरने की जरूरत नहीं है. मालूम हो कि रविवार की रात गेंदरा गांव में श्याम भोगता को मारने आये उग्रवादियों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया था. इस दौरान दो उग्रवादी देवेंद्र गंझू व चुरामन गंझू को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीट-पीट कर उनकी हतया कर दी थी . श्याम की पत्नी ने मामला दर्ज गेंदरा गांव के घायल श्याम भोगता की पत्नी रेखा देवी ने थाना में आवेदन देकर दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें लावालौंग पुरनाडीह के मृतक देवेंद्र गंझू, चुरामन गंझू के अलावा गेंदरा गांव के बढ़न गंझू, उदय गंझू, चंद्रदेव गंझू, सुरेंद्र गंझू, रमेश प्रजापति, मनोज कुमार, पांकी जिला पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव के मिन्हाज अंसरी, गुड्डू मियां शामिल हैं. उक्त लोगों पर घर में घुस कर पति व भाई को गोली मारने का आरोप लगाया है. महिला के आवेदन के आधार पर कुंदा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है