वन विभाग ने रास्ता रोक बालू की तस्करी पर लगाया लगाम

प्रखंड मुख्यालय के बड़की नदी से अवैध बालू उठाव पर वन विभाग ने रोक लगायी है

By ANUJ SINGH | October 17, 2025 7:58 PM

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय के बड़की नदी से अवैध बालू उठाव पर वन विभाग ने रोक लगायी है. नदी के ऊपरवाली वन भूमि से माफिया ट्रैक्टर लेकर नदी पहुंचते थे. नदी से लगातार बालू का उठाव करते हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से बालू का उठाव हो रहा था. वन विभाग ने ट्रैक्टर आने-जानेवाले क्षेत्र में पौधारोपण कर दिया है. साथ ही घेराव किया है. हालांकि बालू उठाव को लेकर ट्रैक्टर मालिक वन विभाग के घेराव के आसपास नदी तक जाने के लिए रास्ता ढूंढ रहे हैं. घेराव के बाद से नदी से बालू का उठाव नहीं हो पाने से बड़की नदी में बालू की परत जमी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है