टंडवा के वैज्ञानिक मनोज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हुए शामिल
टंडवा के वैज्ञानिक मनोज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हुए शामिल
टंडवा. सिसई गांव निवासी वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार (पिता परमेश्वर रजक) सीएसआइआर-इंस्टीट्यूट ऑफ मिनरल्स एंड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर में कार्यरत हैं, जिन्हें नयी दिल्ली में आयोजित देश विदेश के युवा वैज्ञानिकों के साथ भारत मंडपम में विज्ञान के क्षेत्र में भारत को विकसित भारत में योगदान देने की ओर अग्रसर होने के लिए प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ. डॉ मनोज प्रधानमंत्री से मिलने वाले चार डेलिगेशन की टीम में भी शामिल थे, जिसे लेकर पूरे जिले के लोग गौरवान्वित है. सांसद कालीचरण सिंह, विधायक कुमार उज्ज्वल, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, पूर्व विधायक किशुन कुमार दास, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, अक्षयवट पांडेय, मिथलेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास उर्फ मंटू सिंह, ईश्वर दयाल पांडेय, संजीव पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह, प्रो० जयप्रकाश रजक, बबलू गुप्ता, गोविंद तिवारी समेत अन्य ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
