मवेशी बचाने के क्रम में खाई में गिरी एसयूवी

बारीसाखी पंचायत के बेलगाछ के समीप शनिवार को एक स्कॉर्पियो (जेएच-01एफए-9300) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

By ANUJ SINGH | October 4, 2025 7:51 PM

गिद्धौर. बारीसाखी पंचायत के बेलगाछ के समीप शनिवार को एक स्कॉर्पियो (जेएच-01एफए-9300) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इससे स्कॉर्पियो पर सवार चतरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुबोध पासवान बाल-बाल बचे. वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों की तत्परता से वाहन में सवार लोगों को सुरक्षित निकाला गया. बाद में जेसीबी से वाहन को खाई से निकाला गया. जानकारी के अनुसार सुबोध पासवान चतरा से इटखोरी की ओर से जा रहा थे. इस बीच बेलगाछ के समीप मवेशी बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है