बीडीओ ने किया चोपे पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण
कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश
: कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देशसिमरिया. बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने सोमवार को चोपे पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पंचायत की पंजियों व अभिलेखों की जांच की. रोजगार सेवक को अभिलेखों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. अनुपस्थित रहने पर कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. इसके बाद क्षेत्र में मनरेगा से संचालित योजनाओं आम बागवानी व मिट्टी मोरम पथ का निरीक्षण किया. लंबित अबुआ आवास व पीएम आवास योजना का भी निरीक्षण किया. बीडीओ ने लाभुकों को 26 जनवरी तक आवास निर्माण पूर्ण करने काे कहा है. आंगनबाड़ी केंद्रो का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में मनरेगा बीपीओ राकेश कुमार, आवास प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित थे.
डीआरएस कॉलेज एंड इंटरनेशनल स्कूल में प्रतियोगिता शुरू
टंडवा. डीआरएस कॉलेज एंड इंटरनेशनल स्कूल परिसर में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. पहले दिन म्यूजिक चेयर रेस, कबड्डी, 50 मीटर रेस, मेढ़क दौड़, चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि विकास कुमार केसरी, विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा भारती जिला उपाध्यक्ष सचिंद्र पासवान व चिंता देवी ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उदघाटन किया. निदेशक धर्मेंद्र कुमार व प्राचार्या सावित्री कुमारी ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया. संचालन शिक्षक रितेश कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
