पेड़ के पास से उठायी जा रही मिट्टी, महुआ के पेड़ों का अस्तित्व खतरें में

मिट्टी का उठाव रेलवे के ठेकेदार द्वारा जेसीबी से किया जा रहा है.

By DEEPESH KUMAR | December 6, 2025 10:00 PM

चतरा. पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह कुमरन स्थान वन भूमि से मिट्टी का उठाव किया रहा है. मिट्टी का उठाव होने से महुआ के पेड़ों का अस्तित्व खतरे में है. मिट्टी का उठाव रेलवे के ठेकेदार द्वारा जेसीबी से किया जा रहा है. उक्त स्थल पर ब्रिज का कार्य चल रहा है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष महुआ का फल चुन कर दो-तीन माह के राशन का जुगाड़ करते हैं. महुआ का पेड़ गिरने से हमें आर्थिक नुकसान होगा. नावाडीह के ग्रामीणों ने रेलवे ठेकेदार पर डायवर्सन ठीक से नहीं बनाने का भी आरोप लगाया है. ब्रिज के पास रहने वाली महिलाओं ने कहा कि ब्रिज के आसपास बड़ा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. महिलाओं ने उपायुक्त से रेलवे ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है