वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत चला हस्ताक्षर अभियान

कांग्रेस प्रखंड कमेटी की ओर से मंगलवार को बरूरा में वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत हस्ताक्षर अभियान चला.

By ANUJ SINGH | October 14, 2025 7:46 PM

प्रतापपुर. कांग्रेस प्रखंड कमेटी की ओर से मंगलवार को बरूरा में वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत हस्ताक्षर अभियान चला. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष रकीबुल इमाम ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग से मिलीभगत कर वोट चोरी की साजिश रच रही है. कई राज्यों में मतदाताओं का नाम जान बूझकर मतदाता सूची से नाम हटाया जा रहा है. अभियान में संजय यादव, उपेंद्र भारती, सचिन यादव, मो इल्ताफ अहमद, श्रवन यादव, जुबैर आलम, जितेंद्र यादव, शमशाद अहमद, मुनिया देवी, पप्पू आलम, शिव यादव समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है