विज्ञान के प्रति रूचि दिखायें : प्राचार्य

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में शुक्रवार को पाठ सहगामी क्रिया के अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 9:44 PM

चतरा. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में शुक्रवार को पाठ सहगामी क्रिया के अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षुओ ने चार्ट पेपर मॉडल की सहायता से समाज को संदेश दिया. मौके पर प्राचार्य डॉ सतीश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी विज्ञान के प्रति रूचि दिखाये. विज्ञान के माध्यम से उत्पन्न समस्या का समाधान बहुत ही सरल तरीके से कर सकते है. व्याख्याता गुलजार हुसैन ने कहा कि विज्ञान इतिहास पर आधारित है. हमेशा विज्ञान से सकारात्मक कार्य की ओर सोच उत्पन्न करनी चाहिए. रंजीत कुमार ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का थीम विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करना है. नयी शिक्षा नीति 2020 इसका प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में दिखाई पड़ रहा है. इस अवसर पर व्याख्याता डॉ प्रकाश कुमार, प्रशिक्षु राखी कुमारी, काजल कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है