सिमरिया में कलशयात्रा के साथ शारदीय नवरात्र शुरू

प्रखंड में सोमवार को कलशयात्रा के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो गया. पंडालों व घरों में कलश स्थापित कर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी.

By ANUJ SINGH | September 22, 2025 8:10 PM

सिमरिया. प्रखंड में सोमवार को कलशयात्रा के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो गया. पंडालों व घरों में कलश स्थापित कर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी. वहीं गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकली. प्रमुख रोहन साव, जिप सदस्य देवनंदन साहू व मुखिया वीणा देवी ने श्रद्धालुओं के बीच कलश वितरित किये. कलशयात्रा में 501 श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालु देवी मंडप से कलश उठाकर मानत नदी पहुंचे. वहीं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालु कलश में जल लेकर गांव का भ्रमण करते हुए मंडप पहुंचे. कलश यात्रा के बाद पूजा पंडालों, देवी मंडपों व घरों में कलश स्थापित कर श्रद्धालुों मां दुर्गे की प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना भक्तिभाव से की. कलशयात्रा जबड़ा के अलावा बगरा, एदला, पुंडरा, इचाकखुर्द, मुरवे सहित अन्य गांवों से निकली. मौके पर पंसस मिथुन कुमार रजक, भाजयुमो प्रदेश मंत्री अमित साहू, पूर्व मुखिया पूनम राय, कृष्णा साव, पूजा समिति अध्यक्ष संजय रजक, सचिव रमेश साव, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल साव, अमर राय, विष्णुदेव साव, अनिल गंझु, अर्जुन साव, कैलाश साव सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है