मॉडल कॉलेज में उद्यमिता जागरूकता पर सेमिनार

मॉडल कॉलेज में सोमवार को उद्यमिता जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | November 10, 2025 8:27 PM

चतरा. मॉडल कॉलेज में सोमवार को उद्यमिता जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर स्वरोजगार के लिए युवाओं में उद्यमशीलता के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की पहचान कर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एमएसएमइ भारत सरकार के रांची से आये सुरेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग के बारे में अंतर समझाते हुए विस्तार से बताया. उन्होंने भारत सरकार के द्वारा इन उद्योगो के लिए दी जा रही सुविधा व योजना के बारे में जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य डॉ मनीष दयाल ने किया. मौके पर एलडीएम एहसान अहमद ने स्टैंड अप इंडिया, पीएमइजीपी, मुद्रा सहित विभिन्न लोन योजना की जानकारी दी. उन्होंने नये उद्यमियों को इसका लाभ उठा उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर कौशल विकास विभाग के संतोष चौधरी, हेमंत केशरी समेत अन्य उपस्थित थे. मंच संचालन अर्पिता राज ने किया. मौके पर बजरंग कुमार, राकेश कुमार, रविश कुमार, कृष कुमार प्रधान, रंजना कुमारी, आकाश कुमार, अनिमेश पांडेय, नीलिमा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है