दो बाइक में सीधी टक्कर में, स्कूली छात्र घायल

वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के होसिल गांव में मंगलवार को दो बाईक की टक्कर हो गयी.

By ANUJ SINGH | October 14, 2025 7:45 PM

हंटरगंज. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के होसिल गांव में मंगलवार को दो बाईक की टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक छात्र धीरज कुमार (नौ वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. वह होसिल गांव निवासी अर्जुन यादव का पुत्र है. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार वह जोरी के अरुण देव पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करने गया था. छुट्टी के बाद वह अपने चाचा के साथ बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है