अनियमितता का आरोप लगा कर सड़क निर्माण कार्य रोका
संवेदक पर जैसे-तैसे काम कराने का आरोप
: संवेदक पर जैसे-तैसे काम कराने का आरोप सिमरिया. भवानी मठ से जबड़ा तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए मंदिर समिति व ग्रामीणों ने विरोध किया है. मंदिर समिति व ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. आरोप लगाया गया कि शुरुआत में ही सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि भवानी मठ के पास पीसीसी सड़क निर्माण में धौड़ा नाला का मिट्टी युक्त बालू का इस्तेमाल किया जा रहा. साथ ही ढलाई में मटीरियल भी कम डाला जा रहा है, जैसे-तैसे सड़क निर्माण की खानापूरी की जा रही है, जिससे जल्द ही सड़क खराब हो जायेगी. मंदिर से लेकर जबड़ा तक सड़क की लंबाई सात किमी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से संवेदक से गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
