रिटायर्ड फौजी महेश बांडो का रोजगार अधिकार पदयात्रा शुरू

रिटायर्ड फौजी महेश बांडो ने मंगलवार की सुबह पोस्टऑफिस स्थित आंबेडकर चौक से रोजगार अधिकार पदयात्रा की शुरूआत की.

By ANUJ SINGH | October 14, 2025 7:44 PM

चतरा. रिटायर्ड फौजी महेश बांडो ने मंगलवार की सुबह पोस्टऑफिस स्थित आंबेडकर चौक से रोजगार अधिकार पदयात्रा की शुरूआत की. उन्हें लक्ष्मीकांत शुक्ला, नवलकिशोर यादव, प्रवीण कुमार समेत अन्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व श्री बांडो ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वे पैदल चतरा से कटकमसांडी, हजारीबाग, रामगढ़ होते हुए रांची जायेंगे. 17 अक्टूबर को प्रभात तारा मैदान में आदिवासी के महाजुटान में शामिल होंगे. पदयात्रा में विकास मिंज भी साथ जा रहे हैं. महेश बांडो ने कहा कि झारखंड जिस मकसद को लेकर अलग राज्य बना था, वह सपना आज भी अधूरा है. बेरोजगारी राज्य की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. वर्तमान में कुड़मी व आदिवासी समुदाय आपस में लड़ रहे हैं. कुछ लोग झारखंड को मणिपुर बनाने के लिए लगे हैं. इस विवाद को समाप्त कर झारखंड को समृद्ध बनाने के लिए सभी को आगे का संदेश दिया जायेगा. मौके पर अनिल मिंज, मुरारी साव समेत काफी संख्या में महिला-पुरूष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है