सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिलाने के लिए वसूली

उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंधनियां में आठवीं कक्षा की बालिकाओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है.

By VIKASH NATH | September 10, 2025 7:39 PM

10 सीएच 5- जानकारी देती बालिकाएं. मयूरहंड. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंधनियां में आठवीं कक्षा की बालिकाओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. प्रत्येक छात्राओं से 250 रुपये लिया गया है. विद्यालय अध्यक्ष सकलदेव भुइयां, छात्राएं व उनके अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ विकास कुमार पर पैसा लेने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से की गयी है. विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी कुमारी, सुष्मिता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रहनुमा खातून ने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रधानाध्यापक द्वारा 250-250 रुपये लिये गये है. अनिशा कुमारी, खुशबू कुमारी, जूही कुमारी, शिवानी कुमारी व मोनिका कुमारी ने कहा कि प्रधानाध्यापक सरकारी कार्यालय में योजना का लाभ दिलाने में खर्च होता है. यह कह कर राशि ली गयी है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक डॉ विकास कुमार ने कहा कि योजना का लाभ दिलाने के नाम पर राशि लिए जाने का आरोप गलत है. मैं फिलहाल विष्णुपथ में पूजा-अर्चना करने आया हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है