रामनवमी महासमिति का हुआ विस्तार
माधव मंदिर गोरक्षिणी के प्रांगण में गुरुवार को रामनवमी महासमिति के विस्तार को लेकर बैठक हुई.
चतरा. माधव मंदिर गोरक्षिणी के प्रांगण में गुरुवार को रामनवमी महासमिति के विस्तार को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष देवनंदन सोनी उर्फ देवा व संचालन महासचिव शशिकांत सहाय ने किया. इस दौरान महासमिति का विस्तार किया गया, जिसमें सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी व राजद नेत्री रश्मि प्रकाश को संरक्षक बनाया गया. इसके अलावा कृष्णा साव, अमन यादव, अभिषेक निषाद व बिट्टू कुमार को उपाध्यक्ष, हिमांशु कुमार उर्फ हनी, गोविंद पासवान, सोनू अग्रवाल, पवन साहू, अभिषेक केशरी को सचिव व शुभम कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया. मौके पर सभी क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे.
राज्य में अमन, चैन व खुशहाली की दुआ मांगी
कान्हाचट्टी. प्रखंड के जमरी बकसपुरा गांव में बुधवार शाम दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश सहित कई लोग शामिल हुए. इफ्तार से पहले लोगों ने राज्य में अमन, चैन व खुशहाली की दुआ मांगी. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मो शेरशाह, जिप सदस्य चंद्रदेव गोप, सोनू खान, राजेश दास, शकील अहमद, मुखिया मो आफताब आलम, विकास सिंह उर्फ छोटू, अशोक दांगी, जगदीश दांगी, योगेश यादव, मो असलम, प्रेम कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
