बारिश से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, कच्चा मकान ध्वस्त

प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है.

By ANUJ SINGH | November 2, 2025 7:47 PM

हंटरगंज. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. ज्यादातर गांवों की सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गयी है. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. लगातार बारिश से धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गयी है. लगातार बारिश से नावाडीह पंचायत के भोजपुर गांव निवासी अनिल सिंह का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. इससे घर में रखी खाद्य सामग्री व अन्य समान बर्बाद हो गये. बताया कि पूर्व की बारिश में आधा घर गिरा था. इस बार पूरा घर ध्वस्त हो गया. इससे 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. अनिल सिंह ने अंचलाधिकारी से मुआवजा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है