घर से मिला अजगर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

वन विभाग की टीम ने रविवार को घोरीघाट स्थित एक घर से विशाल अजगर सांप का रेस्क्यू किया.

By ANUJ SINGH | November 9, 2025 8:19 PM

प्रतापपुर. वन विभाग की टीम ने रविवार को घोरीघाट स्थित एक घर से विशाल अजगर सांप का रेस्क्यू किया. इसके बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया. वनरक्षी अंकित रोशन ने बताया कि ग्रामीणों ने जानकारी दी कि अजगर एक घर में घुसा हुआ है. इसके बाद टीम वहां पहुंची और रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया. गांव में अजगर के मिलने से ग्रामीण दहशत में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है