मंडल कारा में बंदी की पिटाई, कार्रवाई का आश्वासन

चतरा मंडल कारा में एक बंदी की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है.

By ANUJ SINGH | October 6, 2025 8:30 PM

चतरा. चतरा मंडल कारा में एक बंदी की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित कैदी टंडवा के बादल कुमार दास ने जमानत पर निकलने के बाद इसका खुलासा किया. कहा कि गत 29 सितंबर को उसे जेल के अंदर मामूली बात को लेकर जेल के जमादार धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, सिपाही मनोहर कुमार सिंह व गोपाल कुमार सिंह ने पीटा. इससे उसके शरीर पर कई निशान पड़ गये. जमानत मिलने पर परिजनों ने उसके शरीर पर चोट के निशान देखे, जिसके बाद पूछे जाने पर बादल दास ने मारपीट करने की बात कही. कहा कि पिटाई के साथ जातिसूचक शब्द का भी प्रयोग किया गया. परिजनों ने उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया. परिजनों ने इसे लेकर सदर थाना में शिकायत की, लेकिन थाना प्रभारी ने कारा मंडल का मामला होने की बात कह जेल अधीक्षक से मिलने की बात कही. परिजनों ने जेल अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है. परिजनों के अनुसार जेल अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मामले में डीसी कीर्तिश्री जी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. यदि ऐसा है, तो इसकी जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है