फरार दो अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल

सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला एनडीपीएस एक्ट के फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

By ANUJ SINGH | November 10, 2025 8:28 PM

चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला एनडीपीएस एक्ट के फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसमें चरका पीपर गांव निवासी दासो गंझू व दुखन गंझू शामिल हैं. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि दोनों के खिलाफ सदर थाना कांड संख्या 356/21 के तहत पोस्ता की खेती करने का मामला दर्ज है. चार साल से फरार चल रहे थे. छापामारी अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक प्रवेश कुमार, टीपू अंसारी व कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है