चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ चार युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

चतरा पुलिस ने शहर के नउआ टोली से एक ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से ब्राउन शुगर के अलावा माचिस के डिब्बा में रखा दो टुकड़ा एल्युमिनियम का पन्नी जब्त किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 9, 2023 12:52 PM

चतरा, मो. तसलीम : चतरा सदर पुलिस ने शहर के नउआ टोली से एक ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें अंसार नगर निवासी मो. साजिद, मो. छोटू, वादी ए इरफा निवासी मो. रिजवान और मो. आलम शामिल है. युवकों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा माचिस के डिब्बा में रखा दो टुकड़ा एल्युमिनियम का पन्नी जब्त किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना परिसर में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नऊवा टोली के एक एस्बेस्टस के दुकान के पास कुछ व्यक्ति बैठकर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री व पीने पिलाने का काम कर रहे हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नऊवा टोली पहुंचकर छापामारी किया. इस दौरान ब्राउन शुगर के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 148/23 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने आगे बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी व इस कार्य में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक रजक, एएसआई महेंद्र ठाकुर, गौकरण कुमार व जिला बल के कई जवान शामिल थे.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम में जंगली हाथियों का आतंक, युवक को घर के आंगन में ही कुचल कर मार डाला

Next Article

Exit mobile version